रायपुर

पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहीद पंकज विक्रम के 38वें शहादत दिवस पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और महापौर मीनल चौबे ने नगरवासियों के मध्य किया उन्हें सादर नमन

रायपुर, 14 अगस्त 2025// रायपुर निवासी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विक्रम के 38वें शहादत दिवस पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर पालिक निगम जोन 4 के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के पेंशनबाडा विवेकानंद नगर काम्पलेक्स के सामने स्थित उनके मूर्ति स्थल के समक्ष उन्हें सादर नमन करने संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखा गया ।
संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहीद पंकज विक्रम को शहादत दिवस पर समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की।
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श अमर गिदवानी, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा ने रायपुर निवासी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विक्रम को उनके 38वें शहादत दिवस पर सादर नमन करते हुए कहा कि शहीद पंकज विक्रम ना केवल रायपुर और छत्तीसगढ़ राज्य के बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव पुरूष हैँ। मातृभूमि की सेवा करते हुए दी गई उनकी अमर शहादत को प्रत्येक नागरिक युगो-युगो तक सादर स्मरण करता रहेगा।

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विक्रम श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादियों के उग्रवाद से श्रीलंका को मुक्त करवाने भारत – श्रीलंका शांति स्थापना समझौता के अंतर्गत भारतीय सेना के श्रीलंका में शांति स्थापना अभियान में राष्ट्र की सेवा करते हुए लिट्टे उग्रवादियों से हुए युद्ध के दौरान विगत दिनांक 14 अगस्त 1987 को वीरगति को प्राप्त हुए ।

रायपुर निवासी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद पंकज विक्रम की अमर शहादत की पुण्य मधुर स्मृतियां चिरस्थायी बनाने नगर पालिक निगम रायपुर ने राजधानी शहर में पेंशन बाडा विवेकानंद नगर काम्पलेक्स के सामने सादर उनकी मूर्ति की स्थापना की, जहां रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में हर वर्ष नियमित रूप से उनके शहादत दिवस 14 अगस्त को संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखकर उनकी मातृभूमि को दी गयी शहादत को नगरवासियों के मध्य ससम्मान सादर नमन किया जाता है।

आज के संक्षिप्त पुष्पांजलि कार्यक्रम में मूर्ति स्थल पर शहीद पंकज विक्रम को 38वें शहादत दिवस पर मुख्य रूप से रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, वार्ड पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, शहीद पंकज विक्रम के बड़े भाई कैप्टन नीरज विकम, शहीद के मित्र दिलीप पंजवानी, शहीद के जीजाजी श्री सुनील डोंगरे, समाजसेवी पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद रायपुर के सुबेदार श्री गजमोहन साहू, चेतन लाल साहू, नायब सूबेदार पुरेन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुश्री गायत्री चंद्राकर, नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, उप अभियंता रंजीत बारवा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर सहित विशिष्टजनों, गणमान्यजनों,सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, आमजनों ने सादर नमन किया ।

Related Articles

Back to top button