Blog

J I T O लेडीज विंग रायपुर ने सिटी सेंटर मॉल पंडरी में प्री दीपावली ‘नाश्ता गली’ का किया आयोजन

महिला स्वालंबन को आगे बढ़ाने का अनोखा प्रयास , नाश्ता गली में पहुंचे सभी ने कहा होममेड इज द बेस्ट

रायपुर , 22 अक्टूबर // किसी भी परिवार के लिए दीपावली की शॉपिंग “ बहुत यादगार होती है। त्यौहारों के सीजन में मिठाई व नमकीन के वेरिएशन, घर की सजावट, रंगोली, दिया एवं डेकोरेशन ये सब कुछ हर साल आने वाली दिवाली में एक नयापन व ताजगी भर देता है और इन्ही सब छोटी छोटी यादों को संजोने के लिए जीतो JITO रायपुर हर साल “नाश्ता गली” का आयोजन करता है। इसी कड़ी में जीतो लेडीज विंग रायपुर ने रविवार को सिटी सेंटर मॉल पंडरी में प्री दीपावली नाश्ता गली का आयोजन किया।

प्री दीपावली नाश्ता गली कार्यक्रम का शुभारंभ JITO रायपुर चैप्टर के चेयरमैन तिलोक बरड़िया, चीफ सेकेट्री अंकुश गोलेछा,कोषाध्यक्ष नरेश नाहर,मेंबर अभय भंसाली, सुशील बरलोटा,कुसुम श्रीश्रीमाल की विशेष उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में Jito लेडीज विंग की चेयरपर्सन रश्मि जैन,चीफ सेकेट्री अंकिता बरड़िया,इवेंट कन्वेनर दीपाली बाफना, इवेंट को कन्वेनर सपना जैन मौजूद रहीं।

Jito लेडीज विंग की चीफ सेकेट्री अंकिता बरड़िया ने बताया कि यह कार्यक्रम “एक प्री दिवाली एक्सजीबिशन “ था। जिसमें सभी ने हमारे होममेड एवं हैंडमेड उत्पाद को देखा व परखा एवं साथ ही खरीदा भी। हम ऐसे उत्पाद पेश कर रहे है जिनमें
घर का वही स्वाद किंतु आधुनिक जायके के साथ,हाइजीन व क्वालिटी युक्त किंतु केमिकल या प्रिजर्वेटिव मुक्त,महिला स्वावलंबन को आगे बढ़ाने का अनोखा प्रयास जिसे देखकर आप भी कह उठेगे “होममेड इज द बेस्ट” यही उद्देश्य लेकर हम यह कार्यक्रम साल में तीन बार दीपावली,होली एवं रक्षाबंधन के अवसर पर करते हैं।

अंकिता बरड़िया ने बताया कि आयोजन में 30 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इनमें फैंसी दीपक,तोरण,नंदनवार, रंगोली,मिठाई,नमकीन,चॉकलेट, खाखरा,मुंगड़ी इत्यादि होममेड और हैंडमेड को सभी ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर सहभागिता दी। सभी का उत्साह देखते ही बना। बड़ी संख्या में परिवार के साथ “नाश्ता गली “में आए और “ दिवाली शॉपिंग “ को हमेशा के लिए यादगार बनाया। इस तरह के आयोजन एक माध्यम है हमारी 290 महिलाओं के “टीम कोआर्डिनेशन भावना को मजबूत बनाने और “ वर्किग टुगेदर कैपेसिटी “ को बढ़ाने का एक बेहतर तरीका भी है। आयोजन में जीतो रायपुर चैप्टर एवं जीतो युथ बिंग की भी सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button