रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कोंडागांव पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

रायपुर, 05 अगस्त 2025// लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कोंडागांव पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी और कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हार्दिक स्वागत किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया भी मौजूद रहे।
मंत्री श्री जायसवाल का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button