बिलासपुर ,19 अक्टूबर // श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के स्वामी श्री श्री 108 श्री शिवानंद महाराज रविवार 20 अक्टूबर को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान वे साधक शिष्यों तथा भक्तजनों से मुलाकात करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी आश्रम के प्रमोद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के स्वामी श्री शिवानंद महाराज रविवार को बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। वे बेलगहना आश्रम से सुबह 10 बजे बिलासपुर मंगला के लिए रवाना होकर 11 बजे यहां पहुचेंगे। वे मंगला में राजपूत परिवार द्वारा नवनिर्मित भवन गुरु कृपा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान स्वामी श्री शिवानंद शिष्यों व भक्तजनों से मेल मुलाकात भी करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे बेलगहना आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे।