देशरायपुर

समाज मे उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित।

शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, साहित्य, मीडिया, संगीत, फैशन जगत से प्रतिभागियों को मिला सम्मान , दिव्यांग प्रतिभागियों ने कहा कि उनका सपना पूरा हुआ

रुद्रपुर(उत्तराखंड) , 6 नवंबर 2024 // समाज मे उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कुमाऊँ केसरी और उत्तराखंड टीवी द्वारा समान समारोह का आयोजन किया गया , इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। उत्तराखंड संस्कृति विभाग ,पर्यटन विभाग, सूचना विभाग का भी सराहनीय योगदान रहा। छोलिया टीम ने अपने वाद्य यंत्रों के साथ प्रतिभागियों का भरपूर मनोरंजन किया। पंजाबी पॉप सिंगर मोंटू मस्त, पहाड़ी पॉप सिंगर गिरीश सिंह बर्गली की भी शानदार प्रस्तुति रही।
रामपुर मार्ग पर स्थित होटल वीनस में देवभूमि आईकॉन अवॉर्ड समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला , साहित्य , संगीत , व्यापार, खेल , हर क्षेत्र में प्रतिभाएं अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पद्मश्री वैध बालेन्दु प्रकाश, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड विज्ञान एवम प्रोधोगिकी विभाग के महानिदेशक दुर्गेश पन्त, योग गुरू सोहित योगी, योग गुरू डॉ0 प्रदीप योगी, अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य प्रकाश जी टाटा, जम्मू कश्मीर से पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेनू बाला, समाजसेवी अभिषेक वर्मा , प्रदीप फुटेला, भानू चुघ, रश्मि भारती ,मिसेज इंडिया परवीन खान, मिसेज उत्तर प्रदेश सिमरन कौर, मिसेज इंडिया सलोनी जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पद्मश्री वैध बालेन्दु प्रकाश ने कहा कि , “देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह अवॉर्ड समारोह उत्तराखंड की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को बढ़ावा देने में मदद करेगा।” विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड विज्ञान एवम प्रोधोगिकी विभाग के महानिदेशक दुर्गेश पन्त ने कहा कि कुमाऊँ केसरी व उत्तराखंड टीवी द्वारा आयोजित देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड समारोह में उत्तराखंड की वास्तविक तस्वीर देखने को मिली है उत्तराखंड की जो संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है उसको जीवंत करने की कोशिश की गई है छोलिया नृत्य उसकी एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया है साथ ही समाज के वह लोग जिनमे प्रतिभा तो है लेकिन उन्हें न सम्मान मिलता है न मंच मिलता है ऐसे लोगो को आगे लाने का जो काम किया गया है वह काबिलेतारीफ है। अवॉर्ड विजेताओं में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कलाकार, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, और उद्यमी शामिल थे। उन्हें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कुमाऊँ केसरी के संपादक प्रदीप फुटेला व उत्तराखंड टीवी के भानु प्रकाश ने कहा, “देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड हमारे लिए एक गर्व का अवसर है। हमें खुशी है कि हम उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर सकते हैं।”इस अवॉर्ड समारोह ने उत्तराखंड की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके काम को मान्यता देने का एक मंच प्रदान किया। यह अवॉर्ड समारोह उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रेरित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान खेल के क्षेत्र में बाड़ी बिल्डर दीपक मुंजाल, तेजपाल यादव, उधमी के क्षेत्र में गौरव मदान, मुनि भुसरी,ध्रुव मुंजाल, गुंजन नारंग, अभिषेक वर्मा,चिरंजीव सिंह, संजीव चौधरी, सतीश घीक, अनिल गगनेजा, अशोक छाबड़ा, गीता डंगवाल, सतीश मुंजाल, कश्मीर कम्बोज,अशोक बत्रा, वंदना शर्मा, संजय सिंह, फ़ैशन के क्षेत्र में लकी खान, हेमा मौर्या, रेनू मौर्या बेस्ट मॉडल में माही अरोरा, प्रीति राणा, बेस्ट वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफी में उत्तराखंड पुलिस के जवान कमल गोस्वामी, पर्यावरण के क्षेत्र में मनमोहन सिंह, बेस्ट पत्रकारिता में नारायण सिंह परगाई, रूपेश कुमार सिंह, कश्मीर सिंह राणा, पम्मी सुखीजा, संगीत के क्षेत्र में वंदना शर्मा, मीनू कुमार, कविता सिरोही, समाजसेवा में समाजसेवा के क्षेत्र में हरविंदर सिंह चुघ, किरन बांगा, चंद्रकला राय, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट में नीरू घई, मेकअप पार्टनर में दीप्ति अरोरा, बेस्ट एंकर में कीर्ति सिंह खड़का, बेस्ट कोरियोग्राफर में शीना ठुकराल, राकेश गुम्बर, नारायण परगाई, अलका अरोरा, रवि प्रकाश, तेजपाल यादव, को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया इस दौरान समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button