
समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित , श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा छ ग क्लब मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन
रायपुर 18 जून 2025 //श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ क्लब मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपने बच्चों को उचित शिक्षा एवं संस्कार देने वाली माताओं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया
सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ वर्णिका शर्मा राज्य अध्यक्ष बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भावना तिवारी समाजसेवी कमलेश जैन मैनेजिंग ट्रस्टी सुदीप जैन पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की संचालक कविता कुम्भज रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप के संचालक करुण सरोज धीरज मरकाम श्री कमल देवांगन छत्तीसगढ डिफेंस अकादमी के रुपेंद्र साहू दीपक झा सैनिक मिलिट्री रिम्स के संचालक डीपी गोस्वामी सुश्री अनिकेता भारद्वाज उपस्थित थे
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं में सोनम श्रीवास्तव पूर्व मिसेज इंडिया शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया ,
श्रीमती सोनम सिंह राठौड़ पूर्व मिसेज इंडिया आइकन महिला सशक्तिकरण , डॉ विपुल चौधरी मिसेज इंडिया एलिगेंट 2024 अनुसंधान ,
श्रीमती नम्रता गुगलानी शो टापर डिजाइनर फोरम 2024 महिला उद्यमी ,
श्रीमती रेणु नंदी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया ,
श्रीमती कल्याणी तिवारी साहित्य,
डॉ रात्रि लहरी पर्यावरण कुमारी पुष्पा यादव खेल डॉक्टर आंचल अग्रवाल चिकित्सा के क्षेत्र में,
मोनिका वर्मा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में, श्रीमती चंपा निषाद कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में श्री आदिश्वर दिगंबर महिला मंडल समाज सेवा के क्षेत्र में अपने बच्चो को उचित शिक्षा एवं संस्कार देने वाली माताओं में श्रीमती सपना साहू , श्रीमती अनिता निषाद पुत्र दुष्यंत निषाद अग्नि वीर इंडियन आर्मी श्रीमती सुमित्रा साहू पुत्र हितेश साहू अग्नि वीर इंडियन आर्मी बीकानेर टेक्निकल स्टाफ में पदस्थ
श्रीमती सुमन पांडे पुत्री प्रियांशी पांडे कोच्चि सेलर पोस्टिंग केरल को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों की स्वागत से किया गया पारस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के छात्राओं द्वारा आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया मंच का संचालन डॉक्टर हर्षिता शुक्ला द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मैनेजिंग ट्रस्टी कमलेश जैन द्वारा किया गया सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु डॉ हर्षिता शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी पीयूष जैन के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया जिसमें सुश्री गीतांजलि पंकज ने सहयोग प्रदान किया।