रायपुर

लियो क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का शपथग्रहण संपन्न ,मिशिका बनी लियो अध्यक्ष

लियो मिशिका तिवारी को उनकी अभूतपूर्व सेवा गतिविधियो और सफल नेतृत्व के लिए लियो ऑफ द ईयर सम्मान से पुरस्कृत किया गया ।

रायपुर, 26 जुलाई 2025// लियो क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर की मिशिका तिवारी दूसरी बार अध्यक्ष बनी , लियो क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का शपथग्रहण आयोजित किया गया ।

वृन्दावन हाॅल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम “मार्तंड” में मुख्य अतिथि लाॅयन तिलोक चंद बरड़िया, विशिष्ट अतिथि रिपुदमन सिंह पुसरी, शपथ अधिकारी अमरजीत सिंघ दत्ता, रिजन चेयरपर्सन डी. आर. वाधवानी, जोन चेयरपर्सन लक्ष्मी बुरड़, आशा बारेवार इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुये ।

लियो मिशिका तिवारी को उनकी अभूतपूर्व सेवा गतिविधियो और सफल नेतृत्व के लिए लियो ऑफ द ईयर सम्मान से पुरस्कृत किया गया ।

लियो क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के पदाधिकारी:

अध्यक्ष लियो मिशिका तिवारी सचिव लियो दिव्यांशी शर्मा, कोषाध्यक्ष लियो रोहित सोनी, प्रथम उपाध्यक्ष लियो सोम मोंगराज, द्वितीय उपाध्यक्ष लियो शुभम सिंह, सह सचिव लियो ममता टोप्पो तिग्गा, टेमर लियो शिव पासवान, टेल ट्विस्टर लियो श्रेया साहु, डायरेक्टर: लियो मुस्कान कामत, लियो रूद्रांश गोल्हानी, लियो कृष्णा, लियो आयुष दत्ता, मार्केटिंग चेयरपर्सन लियो ऋचा ठाकुर को शपथ दिलाई गई ।

उपरोक्त सभी पदाधिकारियो को लाॅयन सुनील श्रीवास्तव एवं अतिथियों ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष मिशिका तिवारी ने बताया कि इस वर्ष लियो एवं लाॅयन्स क्लब का प्रोजेक्ट “स्वस्थ्य जीवन” और क्लब स्लोगन “स्वस्थ्य रहो मस्त रहो” है, वर्ष भर हम स्वस्थ्य से जुड़ी गतिविधिया सम्पादित करेंगे साथ ही घरेलू, पालतू, आवारा पशुओ के लिए भी कार्य करेंगे ।

लियो अध्यक्ष मिशिका तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में हमनें लाॅयन्स क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के साथ मिलकर 185 सेवा गतिविधियो के माध्यम से हमने लगभग 157000 लोगो को लाभ पहुंचाया है,
हमने तृतीय केबिनेट मिटिंग “अमृतम” में अपनी सहभागिता दी, साथ ही यातायात जागरूकता, मतदान जागरूकता, राष्ट्र प्रथम के अन्तर्गत विशाल कार रैली, चौक चौराहो पर ड्यूटी करने वाले यातायात सिपाहियो को जलपान वितरण किया, राष्ट्रीय स्तर पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण, हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान चलाया, मूक पशुओ, पक्षियो के लिए कोटना-सकोरे आदि बांटे, विद्यार्थियो को पाठ्य सामग्री, खेल सामग्री, खानपान की चीजे बांटी गई ।

लियो क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के सेवाभावी सदस्यों को लाॅयन्स इन्टरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट और लाॅयन्स क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा वर्ष भर उनके द्वारा किये गये सेवा कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया
धन्यवाद ज्ञापन लाॅयन लक्ष्मीनारायण लाहोटी ।

Related Articles

Back to top button