मनोरंजनरायपुर

रुना शर्मा के आयोजन “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” ने ग्लैमर और फैशन वर्ल्ड में बटोरी सुर्खियां

आर्ना ब्यूटी आईकॉन इंडिया ग्लोबल डायरेक्ट रुना शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास है । इस मंच का उद्देश्य केवल ग्लैमर इंडस्ट्री या ब्यूटी तक सीमित नहीं है बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है।

रायपुर, 18 सितंबर 2025// आर्ना फाउंडेशन और रुना शर्मा के आयोजन “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6” ने ग्लैमर और फैशन इंडस्ट्रीज में इतने बड़े आयोजन के लिए सुर्खियां बटोरी । प्रतिभागियों ने रैंप वॉक से आयोजन में ग्लैमर और फैशन का जलवा दिखाया । हुकमस ललित महल में ग्रैंड अवार्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया । अलग-अलग कैटेगरी में देशभर से चुनी गई फाइनलिस्ट ने अपने शानदार प्रदर्शन से विनर का क्राउन हासिल किया, अवार्ड प्रोग्राम में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली देश – विदेश की हस्तियों को ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

आर्ना  ब्यूटी आईकॉन इंडिया ग्लोबल डायरेक्ट रुना शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास है । इस मंच का उद्देश्य केवल ग्लैमर या ब्यूटी तक सीमित नहीं है बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है।
इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा जी, ललित पटवा , आंचल जैन,नम्रता गुगलानी, आईपीएस (ASP) सुरेशा चौबे ,आईपीएस (DIG) मिलना कुर्रे , वंदना पांडे , डॉ.नीता नायक , डॉ. देवेंद्र नायक ,डॉ. विपुल चौधरी,सोनम सिंग राठौर, भीरु जैन,इंटरनेशनल सिंगर राजेश मिश्रा,लखु सुंदरानी, गोयल, बॉलीवुड एक्ट्रेस एलेना टुटेजा उपस्थित रही ।

आयोजन को VLCC स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर ने पावर्ड पार्टनर के रूप में और नवकार ज्वेलर्स ने को-पावर्ड पार्टनर के रूप में सहयोग दिया है। वेन्यू पार्टनर हुक्मस ललित महल ।

कार्यक्रम में देश-विदेश से कई जानेमन हस्तियां सामाजिक कार्यकर्ता और बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए । आयोजकों का मानना है कि इस तरह के मंच समाज के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। रुना शर्मा ने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि यह अवॉर्ड सिर्फ एक सम्मान न होकर एक प्रेरणा बने, जो लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर अग्रसर करे।
■ ग्लोबल mrs ब्यूटी आईकॉन इंडिया सिल्वर निवृति अविनाश वाघाडे और गोल्ड ग्लोबल आइकन रश्मि शुक्ला रही ।

■ रनवे किड्स जूनियर Orissa की चर्चिका रानी बेहरा ब्यूटी आइकन इंडिया।

किड्स जूनियर मध्य प्रदेश अद्विका गुप्ता , टीनऐज बिलासपुर ब्यूटी आइकन वैभवी सिंग, एवं कुमकुम मुख्य विजेता

■ विनर मिस ब्यूटी आइकॉन इंडिया मनीषा व्यास,
1st रनर अप कुसुम वाल्डे,
2nd रनर अप रिंकी बक्स्ला।
स्टेट क्राउनिंग मिस एमपी महक पचोरी,
मिस छत्तीसगढ़ नेहा गोटे ।

■ मिसेज कैटेगरी मिसेज सिल्वर कैटेगरी विनर – सुहाना सैयद,
1st रनर अप – ज्योति तिवारी,
2nd रनर अप – आयशा फातिमा।

■ मिसेज गोल्ड कैटेगरी विनर – पूजा गुरदीप कौर,
पहली रनर अप – रंजना सिंह,
दूसरी रनर अप – श्वेता गौरुही ।

■ मिसेज छत्तीसगढ़ इंडिया नीतू साहू
■ स्टेट क्राउनिंग
नीतू बघेल – मिसेज ओडिशा,
स्मिता राजे – मिसेज महाराष्ट्र,
कुसुम भोगल – मिसेज विशाखापत्तनम, रेखा अवस्थी।
■ ट्रांसजेंडर अवार्ड – कायरा फ्रेडी ।

ग्रैंड आयोजन स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स
टाइटल स्पॉन्सर पावर्ड बाय VLCC स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर
को-पावर्ड बाय -नवकार ज्वेलर्स
वेन्यू पार्टनर – ललित महल
स्पॉन्सर बाय at बिल्डकॉन
फैशन पार्टनर- न्यू जनरेशन
गिफ्टिंग पार्टनर नेहल रेन स्टूडियो
मेकअप पार्टनर VLCC
इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर-क्रेजी चेपस
स्पॉन्सर -बाई एम्पलअटायर एवं बालाजी फैंसी ड्रेस
क्राउन पार्टनर एजी क्राउन ।

आयोजन को सफल बनाने वाले सहयोगी संस्था -श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, डोनेट थोडासा,आशीर्वाद ब्लड बैंक,काश फाउंडेशन, HSF , रिद्धिसिधि डिजिटल एडवरटाइजिंग पार्टनर -प्रिंशा सॉफ्ट सोल्यूशन ,
डांस परफॉर्मेंस शिवम् सिंग, कोरियोग्राफी- जुली और सागर, फैशन डायरेक्टर -सुनीता प्रधान, कोऑर्डिनेटर-सागर ।

Related Articles

Back to top button