रायपुर

भारती जनसेवा संघ ने मित्रता दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण, हमारा मित्र हमारा वृक्ष अभियान के तहत बांटे 50 वृक्ष

रायपुर, 3 अगस्त 2025// भारती जनसेवा संघ के द्वारा विप्र नगर रायपुरा में मित्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण और पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर शहर के युवा व्यवसायी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के सह प्रचार प्रमुख शुभम अग्रवाल एवं माधव नगर के सह नगर कार्यवाह पवन साहू जी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण करने के पश्चात शुभम अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही सकारात्मक और समाजसेवी कार्य है। सामाजिक संगठन द्वारा वृक्षारोपण और वृक्ष वितरण करना पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, लोगों को सरकार के योजनाओं से अवगत कराना भी बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने जीवन में सुधार ला सकें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वनमंत्री केदार कश्यप के पहल से एक पेड़ माँ के नाम अभियान चल रहा है इसके दूसरे अभियान का लक्ष्य भी सरकार पूरा करने जा रही है जिसमें एक छोटा सा योगदान भारती जनसेवा संघ का भी है जो रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में माताओं बहनों और स्थानीय भागीदारी के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण कर रही है।

शुभम अग्रवाल ने कहा कि भारती जनसेवा संघ लोगों को सरकार के योजनाओं से अवगत कराकर सामाजिक और राष्ट्रीय जागरूकता बढ़ा रहा है। इस तरह के कार्य समुदाय के विकास में मदद करते हैं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में योगदान करते हैं।

हमारा वृक्ष हमारा मित्र अभियान को लेकर भारती जनसेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि मार्गदर्शक राजकुमार कश्यप जी के नेतृत्व में विगत 2022 से अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम मसनी बिलासपुर के एक छोटे से गाँव में रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा वृक्षों के प्रति अपनत्व और प्रेम भाव को देखकर यह प्रेरणा मिली कि यह अभियान शुरू करना चाहिए। आज मित्र दिवस के अवसर पर इन्द्रप्रस्थ, रायपुरा बस्ती, चंगोराभाठा में 50 पौधों का वितरण किया गया।

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में भारती जनसेवा संघ के उपाध्यक्ष निश्चय साहू, प्रदेश सचिव हेम श्रीवास, सह सचिव शत्रुहन पटेल और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button