
ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 में क्राउन विजेताओं को ललित महल में आयोजित ग्रैंड कार्यक्रम में किया गया सम्मानित, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐलेना ने किया सम्मानित
समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से देश - विदेश की हस्तियों को अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया
रायपुर ,16 सितंबर 2025 //आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 का हुकमस ललित महल में ग्रैंड आयोजन किया गया । ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 में अलग-अलग कैटेगरी में क्राउन विजेताओं को सम्मानित किया गया । आयोजक आर्ना फाउंडेशन की रुना शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी आगे बढ़ाने का प्रयास है, आयोजन का उद्देश्य केवल ग्लैमर इंडस्ट्री या ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है।
इस समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली देश विदेश की हस्तियों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा जी, ललित पटवा जी, आंचल जैन,नम्रता गुगलानी, डॉ.नीता नायक , डॉ. देवेंद्र नायक ,डॉ. विपुल चौधरी,सोनम सिंग राठौर, भीरु जैन,इंटरनेशनल सिंगर राजेश मिश्रा,लखु सुंदरानी, गोयल, इंटरनेशनल बॉलीवुड एक्ट्रेस एलेना टुटेजा उपस्थित रही ,यह मंच उन लोगों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ अभियान, नशा मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण, पशु संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
रुना शर्मा ने बताया कि ब्यूटी आइकॉन इंडिया का मकसद केवल फैशन या सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा, कि युवा पीढ़ी न सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाए। यही कारण है कि इस मंच पर हम ‘गो ग्रीन’, ‘सेव एनिमल्स’, ‘डिजीज फ्री इंडिया’ और ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे अभियानों को जोडक़र चला रहे हैं।
इस आयोजन को वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर ने पावर्ड पार्टनर के रूप में और नवकार ज्वेलर्स ने को-पावर्ड पार्टनर के रूप में सहयोग दिया है। वेन्यू पार्टनर हुक्मस ललित महल
कार्यक्रम में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों के शामिल हुए , आयोजकों का मानना है कि इस तरह के मंच समाज के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। रुना शर्मा ने कहा, हमारा प्रयास रहेगा कि यह अवॉर्ड सिर्फ एक सम्मान न होकर एक प्रेरणा बने, जो लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर अग्रसर करे।
ग्लोबल मिसेस ब्यूटी आईकॉन इंडिया सिल्वर (निवृति अविनाश वाघाडे) गोल्ड ग्लोबल आइकन (रश्मि शुक्ला)रही । रनवे किड्स जूनियर ओडिशा चर्चिका रानी बेहरा ब्यूटी आइकन इंडिया। किड्स जूनियर मध्य प्रदेश अद्विका गुप्ता टीनऐज बिलासपुर ब्यूटी आइकन वैभवी सिंग, एवं कुमकुम मुख्य विजेता रही ।
विनर मिस ब्यूटी आइकॉन इंडिया मनीषा व्यास, फस्र्ट रनर अप कुसुम वाल्डे, दूसरी रनर अप रिंकी बक्स्ला, स्टेट क्राउनिंग मिस एमपी महक पचोरी, मिस छत्तीसगढ़ नेहा गोटे।
मिसेज कैटेगरी मिसेज सिल्वर कैटेगरी विनर – सुहाना सैयद, फस्र्ट रनर अप – ज्योति तिवारी, सेकेंड रनर अप – आयशा फातिमा।
मिसेज गोल्ड कैटेगरी विनर – पूजा गुरदीप कौर, पहली रनर अप – रंजना सिंह, दूसरी रनर अप – श्वेता गौरुही. मिसेज छत्तीसगढ़ इंडिया नीतू साहू ।
स्टेट क्राउनिंग नीतू बघेल – मिसेज ओडिशा, स्मिता राजे – मिसेज महाराष्ट्र, कुसुम भोगल – मिसेज विशाखापत्तनम, रेखा अवस्थी। ट्रांसजेंडर कायरा फ्रेडी ।
आयोजक रुना शर्मा ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य केवल ग्लैमर या ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने वाले अभियानों को भी सशक्त करना है। इस समारोह में ग्लोबल आइकॉन ऑफ इंडिया और मानवता रत्न सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया,
रुना शर्मा ने बताया कि ब्यूटी आइकॉन इंडिया का मकसद केवल फैशन या सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी न सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए। यही कारण है कि इस मंच पर हम ‘गो ग्रीन’, ‘सेव एनिमल्स’, ‘डिजीज फ्री इंडिया’ और ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे अभियानों को जोडक़र चला रहे हैं।
स्पॉन्सर्स एवं पार्टनर्स टाइटल स्पॉन्सर पावर्ड वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर, को-पावर्ड – नवकार ज्वेलर्स, वेन्यू पार्टनर -ललित महल- स्पॉन्सर बाय एटी बिल्डकॉन। फैशन पार्टनर- न्यू जनरेशन, गिफ्टिंग पार्टनर नेहल रेन स्टूडियो, मेकअप पार्टनर वीएलसीसी , इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर-क्रेजी चेपस , स्पॉन्सर -बाई एप्पल अटायर, एवं बालाजी फैंसी ड्रेस, क्राउन पार्टनर एजी क्राउन।
सहयोगी संस्था -श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर, डोनेट थोडासा,आशीर्वाद ब्लड बैंक,काश फाउंडेशन, एचएसएफ , रिद्धिसिधि डिजिटल एडवरटाइजिंग पार्टनर -प्रिंशा सॉफ्ट सोल्यूशन।
डांस परफॉर्मेंस शिवम् सिंग, कोरियोग्राफी- जुली और सागर, फैशन डायरेक्टर -सुनीता प्रधान, कोऑर्डिनेटर-सागर।