
बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने रायपुर वामा कैपिटल ने ‘इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग’ कार्यशाला का किया आयोजन
रायपुर, 24 मार्च 2025 //रायपुर वामा कैपिटल द्वारा सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में ‘इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ट्रेनर अमिताभ दुबे ने कार्यशाला में तीन समूहों (थ्री एक्टिव पार्टिसिपेट ग्रुप्स) के 40 बच्चों ट्रेनिंग दी।
कार्यशाला की विशेषताएँ :
कार्यशाला के दौरान बच्चों को आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक रूप से बोलने, अपनी अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने और व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया । कार्यशाला बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को किया गया सम्मानित:
प्रथम स्थान – एशना जैन
द्वितीय स्थान – हर्तिका जैन
तृतीय स्थान – अर्णव दुगड़
आयोजन में वामा कैपिटल के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कार्यशाला की सराहना की।
कार्यशाला में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों में : लीना वाड़हेर – फाउंडर , रुपाली दूबे -चैप्टर इंचार्ज , स्वेता जैन – प्रोग्राम डायरेक्टर
अस्था बाफना – चैप्टर प्रेसिडेंट , दिव्या जैन – सेक्रेटरी , आंचल पंजवानी , प्रकृति श्रीवास्तव , दिया मूलचंदानी , और अन्य 25 वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और इस कार्यशाला के माध्यम से अपनी पर्सनालिटी को निखारने और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की।
कार्यक्रम की जानकारी चैप्टर की पीआरओ पल्लवी मिश्रा द्वारा दी गई ।