छत्तीसगढ़रायपुर

दिव्य शक्ति संस्था के सदस्यों ने आदर्श नगर एवं चमड़ा गोदाम के 58 परिवारों को दीवाली पर दिया उपहार

हर घर दिवाली ,घर घर दिवाली को दिव्य शक्ति संस्थान ने बनाया सार्थक

रायगढ़ , 27 अक्टूबर 2024 // दिव्य शक्ति संस्था के सदस्यों द्वारा पिछले पाँच वर्षों से चमड़ा गोदाम और आदर्श नगर के निर्धन परिवारों को दीपावली पर उपहार बांटने का पुण्य कार्य प्रारंभ किया है । इस वर्ष भी 58 परिवारों को, दीपावली के अवसर पर बाती ,तेल ,पटाके ,रंगोली ,मिठाई ,साड़ी ,जैसी बहुत सारी सामग्री का वितरण किया गया साथ ही बच्चों को खिलौने ,कपड़े व बिस्कुट और नमकीन के पैकेट्स भी दिए गए ।
संतोष बंसल , संतोष केडिया एवं लवीना मित्तल द्वारा सभी भेंट स्वरूप कंबल वितरण किया गया ।
बता दे की हर साल दिवाली के एक महीना पहले से ही दिव्य शक्ति संस्था के सदस्यों को चमड़ा गोदाम से लोगों के फ़ोन आने लग जाते हैं । दिव्य शक्ति संस्था के सदस्यों द्वारा वितरण किए जाने वाले सभी उपहार को बहुत सजाकर कर ले जाया जाता हैं सामान पाकर जरूरतमंद परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर देखने को मिलती है ।

Related Articles

Back to top button