रायपुर

जेसीआई वामा कैपिटल के सदस्यों ने प्रशिक्षण सत्र में प्रभावी ढंग से बोलने की कला सीखी , उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो सदस्यों को किया गया पुरस्कृत ।

रायपुर, 2 मार्च 2025// जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने प्रभावी ढंग से बोलने की कला (इपीएस) पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया । वृंदावन हॉल में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया । कॉर्पोरेट मोटिवेशनल ट्रेनर एवं लाइफ कोच जेसी निलेस लांजेवार ने अपनी बात को प्रभावी ढंग से बोलने की कला पर प्रशिक्षण दिया । प्रभावशाली सत्र में वामा कैपिटल के 30 सदस्यों ने भाग लिया और मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने की कला सीखी ।
प्रशिक्षण के दौरान, कैसे प्रभावी पब्लिक स्पीकिंग की जाए, माइक को सही तरीके से होल्ड करने की तकनीक, शरीर की मुद्रा , और मंच पर आत्म-प्रस्तुति को बेहतर बनाने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया। यह सत्र न केवल पब्लिक स्पीकिंग कौशल को निखारने वाला था, बल्कि एक प्रभावी ट्रेनर बनने की दिशा में पहला कदम भी साबित हुआ।

इस आयोजन को और भी खास बनाते हुए, दो एक्टिव पार्टिसिपेंट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। जेसीआई रायपुर वामा कापिटल की अध्यक्ष आस्था बाफना, सचिव दिव्या जैन और वाइस प्रेसिडेंट ट्रेनिंग हर्षल चाजिर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में, ट्रेनर जेसी निलेस लांजेवार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस पूरे आयोजन की विस्तृत जानकारी वामा कैपिटल की पीआरओ पल्लवी मिश्रा ने दी।

सत्र के समापन पर हाई-टी का आयोजन किया गया, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और इस सीख को अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में उतारने का संकल्प लिया। यह प्रेरणादायक सत्र सभी उपस्थित सदस्यों के लिए नई दिशा और आत्मविश्वास लेकर आया, जिससे वे अपने विचारों को अधिक प्रभावी और आत्मविश्वासपूर्ण तरीके से व्यक्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button