रायपुर

जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल ने ‘कमल पत्र पुरस्कार’ से मोनू जैन को किया सम्मानित

यह सम्मान मुझे समाज के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है : मोनू जैन

रायपुर, 17 दिसंबर 2024 // जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा मोनू जैन को कमल पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मोनू जैन, एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व और प्रेरणादायक युवा प्रतिभा, को जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल द्वारा उनके उल्लेखनीय कार्यों और समाज में योगदान के लिए कमल पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कमल पत्र पुरस्कार, जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (JCI) द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो उन युवाओं को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियाँ हासिल की हैं और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोनू जैन की कड़ी मेहनत, समर्पण और रचनात्मक सोच ने उन्हें इस सम्मान का पात्र बनाया है।

पुरस्कार समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, अध्यक्ष रितिक अग्रवाल हुए भावुक और बताया सब की मिली जुली मेहनत से सफल हुआ ये साल बेमिसाल । जिसमें ओथ ऑफिसर अमिताभ दुबे ने नवनिवांचित अध्यक्ष धरा वीरानी, सचिव पलाश सिहानी और 27
कार्यकारिणी एवं 19 नए सदस्यों को शपथ दिलाईं। मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल तथा की नोट स्पीकर के तौर पर डॉ अरविंद नेराल उपस्थित रहे। समाज के गणमान्य लोगों और जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, मोनू जैन के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।

इस अवसर पर मोनू जैन ने कहा, कमल पत्र पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण है। यह सम्मान मुझे समाज के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। अध्यक्ष धरा वीरानी ने दी मैं इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया ।

Related Articles

Back to top button