Blog

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर इकाई की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर की गई चर्चा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर इकाई की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई , छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज महानगर इकाई रायपुर की बैठक प्रधान कार्यालय यादव समाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा रायपुर (छ.ग.) में संपन्न हुई । शहर अध्यक्ष सुन्दर लाल यादव की अध्यक्षता में शत्रुघन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने इस बैठक का संचालन किया । प्रीतम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष, बैशाखू राम यादव, सचिव, मतवारी यादव, कोषाध्यक्ष, नरेश यादव, संयुक्त सचिव, रामस्वरूप यादव, लेखापाल, परदेशी यादव, वार्ड अध्यक्ष डगनिया, घुराऊ राम यादव, संरक्षक, के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। सुन्दर लाल यादव ने छात्रावास में 23 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने और छात्रावास के नियमों तथा आपसी प्रेम, भाईचारा बनाये रखने के संबंध में जानकारी दी। शत्रुघन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को अनुपस्थिति, मान्य-अमान्य, विशेष परिस्थिति में अनुमति लेने के संबंध में दिशा-निर्देश के संबंध में बताया। प्रीतम यादव, कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि छात्रावास में इंडेक्शन चूल्हे का उपयोग वर्जित, पानी, बिजली और सफाई में ध्यान देने उसका दोहन न करने छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृति देने की बात कही। बैशाखू राम यादव ने प्रतिवर्षा की भांति इस वर्ष भी आदर्श विवाह युवक-युवती कराने में जोर दिया। सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष ने बैठक से संबंधित जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button