रायपुर

काव्य संध्या पर काव्य संग्रह ‘प्रीत मिलेगी राह में’ का विमोचन के साथ कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया , गीतों और ग़ज़लों ने समां बांधा।

मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ वर्णिका शर्मा का अभिनंदन कर उन्हें नवरंग समाज रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया।

रायपुर, 20 जुलाई 2025// काव्य संध्या ‘कुछ बदल कुछ धूप’ के अवसर पर काव्य संग्रह ‘प्रीत मिलेगी राह में’ का विमोचन के साथ कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया ।
कवि राजेश जैन ‘राही’ की पंद्रहवीं काव्य कृति श्रृंगार दोहा संग्रह ‘प्रीत मिलेगी राह मे’ का विमोचन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ वर्णिका शर्मा , विशेष अतिथि सेवानिवृत्ति आईएफएस आई. एन. सिंह , साहित्यकार डॉ मानिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र रावल, डॉ जे.के. डागर विद्यासागर विख्यात कवयित्री द्वय श्रीमती शकुंतला तरार, डॉ सीमा श्रीवास्तव अतिथियों द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुविख्यात ग़ज़ल गायक राजेश सिंह (सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी) ने की।
युवा संस्था के संस्थापक एम राजीव सर, डॉ महेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ वर्णिका शर्मा का अभिनंदन कर उन्हें नवरंग समाज रत्न सम्मान से सम्मनित किया गया।

नवरंग काव्य मंच एवं जैन कवि संगम द्वारा आयोजित काव्य संध्या का वृंदावन सभागार, सिविल लाइंस, रायपुर में आयोजन किया गया ।

कृति का प्रकाशन प्रतिष्ठित श्वेतवर्णा प्रकाशन दिल्ली द्वारा किया गया है। कृति की भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने लिखी।

कार्यक्रम में प्रदेश भर से रचनाकारों की उपस्थिति रही। बारिश के झमाझम मौसम में कविताओं’, गीतों और ग़ज़लों की बरसात वृंदावन सभागार में होती रही।
राजेश सिंह ने अपने गायन से समां बांध दिया।
सुश्री अंजनी अग्रवाल ने राजेश जैन ‘राही’ के दोहों का सस्वर गायन किया।
गोपाल सोलंकी, एमपी विश्वकर्मा, राजेन्द्र ओझा, श्रीमती किरण लता वैद्य, शायरा नूर सुब्ह सबा, श्रीमती उर्मिला देवी उर्मि, मोहम्मद इरफान खान, राकेश तिवारी, भागीरथ वर्मा, परवेज रायपुरी ,अदिति तिवारी, प्रदीप कश्यप, यज्ञदत्त साहू आदि ने काव्य पाठ से समां बाँध दिया।
अभिनंदन पत्र का वाचन सुश्री योगिता साहू ने किया। मंच संचालन डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव ने किया।

 

Related Articles

Back to top button