रायपुर

कक्षा 10 वीं की कविता ‘गृह-प्रवेश’ के रचनाकार लोकप्रिय कवि सतीश जायसवाल आज शासकीय हाई स्कूल कपसदा, धरसीवा के छात्र-छात्राओं से मिले

रायपुर ,20 सितंबर 2025// वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल आज रायपुर प्रवास के दौरान शासकीय हाई स्कूल कपसदा, धरसींवा के छात्र-छात्राओं से मिले। शिक्षिका श्रीमती राजुल गोमास्ता के आग्रह पर श्री जायसवाल बच्चो से मिलने विद्यालय पहुंचे। स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों से बनाई गई पुष्पगुच्छ भेंटकर सतीश जायसवाल का स्वागत किया। कक्षा 10वीं के हिन्दी पाठ्यपुस्तक में प्रकाशित सतीश जायसवाल की लिखि कविता ‘गृह-प्रवेश’ छात्र छात्राओं को पढ़ाई जाती है। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय साहित्यकार और कवि सतीश जायसवाल को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे। दो बच्चो ने सतीश जायसवाल के सामने ‘गृह-प्रवेश’ कविता का पाठ किया इसके बाद संवाद के दौरान श्री जायसवाल ने कविता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को बताई। अपनी-अपनी जिज्ञासा के अनुसार बच्चो ने श्री जायसवाल से कई सवाल किये जिनका उन्हें जवाब मिला। श्री जायसवाल ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी , भेंट-मुलाकात के इस अनुपम अवसर पर श्री जायसवाल के साथ स्वतंत्र स्वर सांध्य दैनिक के प्रधान संपादक डी एस मिश्रा मौजुद थे। बच्चों ने पुष्पगुच्छ से उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल कपसदा के प्रभारी डी एल सारंग, शिक्षिका श्रीमती राजुल गोमास्ता, श्रीमती शहनाज बक्स, श्रीमती नीना चौधरी और श्रीमती फाल्गुनी साहु उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button