
आर्ना फाउंडेशन ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिठाई और उपहार देकर किया दीपावली सेलिब्रेशन , SBH आई हॉस्पिटल द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क आई कैम्प लगाया गया
फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य, शिक्षा और खुशियाँ पहुँचाना : संस्थापक अध्यक्ष - रुना शर्मा अत्री
रायपुर, 16 अक्टूबर 2025 // अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में स्पेशल बच्चों को उपहार और मिठाइयां बांटी गई, आर्ना फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों के लिए निःशुल्क आई कैम्प भी लगाया गया। SBH आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों की आंखों की जांच की और निःशुल्क परामर्श एवं उपचार संबंधी सुझाव दिए।
कार्यक्रम में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उनके चेहरों पर खुशियाँ बिखेरने के लिए दिवाली सेलिब्रेशन भी आयोजित किया गया। बच्चों के लिए विशेष मिठाइयों और उपहारों की व्यवस्था की गई, जिससे उनके बीच उत्सव का माहौल बना।
आर्ना फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष रुना शर्मा अत्री ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य, शिक्षा और खुशियाँ पहुँचाना है। इसी कड़ी में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि दिव्यांग बच्चों को भी स्वास्थ्य सेवाएँ और त्यौहारों की खुशियाँ समान रूप से मिल सकें।
इस अवसर पर आर्ना फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष रुना शर्मा अत्री, मुख्य अतिथि डीएस मिश्रा- प्रधान संपादक स्वतंत्र स्वर सांध्य दैनिक अखबार , विशेष अतिथि पीयूष जैन , डॉ विपुल चौधरी ,डॉ आनंद , मनीष अत्री,सीमा छाबड़ा,डॉ.सोनम सिंग राठौर, गलोबल ब्यूटी आइकन निवृति अविनाश वाघाडे, गोल्ड ब्यूटी आईकॉन विनर पूजा गुरदीप कौर स्कूल के शिक्षक–कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📍 स्थान: अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल, रायपुर
🩺 सहयोगी संस्थान: SBH हॉस्पिटल