रायपुर

अम्रपाली सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ , सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति के गीत और कविताओं की प्रस्तुति दी

रायपुर , 16 अगस्त 2025// आम्रपाली सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। संचालकगण , आम्रपाली सदस्य तथा मानव उत्थान सेवा समिति और सेवादल के सदस्यों ने सुबह 9 बजे कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर आम्रपाली नवीन सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति की कविताएं और गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए आम्रपाली संचालक डीएस मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी यहाँ 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हमारे देश के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है।
15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ-साथ उन सभी देशभक्त वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। आज का यह समारोह हमें याद दिलाता है कि आज़ादी सिर्फ़ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है हम सब मिलकर इस दिन को यादगार बनाएं।

मानव उत्थान सेवा समिति की छत्तीसगढ़ प्रभारी महात्मा दीप्ति बाई जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र भारत में सुखचैन की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं इसके पीछे हमारे अनेक देशभक्त वीर- वीरांगनाओं के महान त्याग एवं बलिदान की गाथा छिपी हुई है जिन्होंने देश को स्वतंत्र करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी किंतु आज का मनुष्य इतना स्वार्थी हो चुका है कि उसे अपने परिवार से अधिक कुछ और दिखाई नहीं देता। उसकी सोंच संकुचित हो गई है। आज आवश्यकता है कि हम अपने वीर बलिदानियों के बलिदान को याद करें और राष्ट्र प्रथम की भावना को अपने हृदय में धारण करें और देश के लिए हम भी त्याग और बलिदान देने हेतु सदैव तत्पर रहें तभी सही मायने में हमारा यह स्वतंत्रता दिवस मनाना सार्थक होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुस्कान साहू द्वारा देशभक्ति गीत एवं पूर्वा साहू ने वीर रस से ओतप्रोत कविता की प्रस्तुति दी, हर्षिका बैद और मोहक बैद ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत किया । आम्रपाली निवासी जेएम लुलु द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों ने सभागार में तालियां बटोरी । कार्यक्रम के समापन में आम्रपाली सोसायटी के उपाध्यक्ष दिनेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रेम एवं भाईचारे की भावना को प्रबल करते हुए सोसाइटी में होने वाले सभी आयोजनों में सोसाइटी के लोगों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । समारोह में आम्रपाली संचालकगण , समिति के वरिष्ठ सदस्य , मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य , सेवादल के सदस्य , कार्यालय प्रबंधक एवं सहायक तथा बड़ी संख्या में कॉलोनी के नागरिक शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button