राजनीतिरायपुर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा से होगा

रायपुर ,22 अक्टूबर 2024// विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के सुनील सोनी का मुकाबला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा से होगा l कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है l कई दावेदारों में से आकाश शर्मा को कांग्रेस ने दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के लिए मौका दिया है l
रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के करीबी सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुनील सोनी ने छात्र जीवन से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। 1983 में वे रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय से छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे। उनके पिता स्व. कंवरलाल सोनी जनसंघ से जुड़े हुए थे। पिता की प्रेरणा पाकर वे सन् 1980 में अस्तित्व में आई भाजपा से जुड़ गए। उनका राजनीतिक कद उस समय बढ़ना शुरु हुआ जब वे जनवरी 1995 में रायपुर नगर निगम के सभापति चुने गए। सन् 2004 में वे रायपुर नगर निगम के महापौर बने। डॉ. रमन सिंह के दूसरे कार्यकाल में उन्हें रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली थी। सन् 2019 में वे रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले सोनी पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए अब कि बार रायपुर दक्षिण से उप चुनाव में प्रत्याशी बनाकर उतारा है।

Related Articles

Back to top button